Aaj Ka Rashifal मेष और मिथुन राशि के लिए लाभप्रद, वृश्चिक व मीन राशी वाले रहे सावधान
Jul 23, 2022, 09:30 AM IST
आज का राशिफल जानने के लिए देखें ZEE Rajashthan की website , हम आपके लिए रोज लाते हैं राशिफल इस वीडियो के जरिए आपको मिलेंगी सारी राशियों से जुड़ी हुई जानकारी
आज का राशिफल कैसा रहेगा और आज किस राशि की किस्मत कैसी रहेगी, आइए जानते है सभी राशियों का राशिफल,कर्क राशिवालों के घर में आज कोई शुभ काम हो सकता है वहीं सिंह राशिवालें उलझन में रहेंगे.
मेष
अपनी मां को कोई ऐसी बात ना बोले जो उन्हें बुरी लगे....
वृषभ
दोस्तों के साथ मिलना होगा और कुछ पुरानी बातें होगी.
मिथुन
सभी के बीच रहने का आनंद पाएंगे और कुछ हंसी-मजाक होगा.
कर्क
घर में कोई शुभ कार्य हो सकता हैं और सभी का ध्यान उसी ओर रहेगा.
सिंह
बाहर के काम ज्यादा होंगे और ज्यादातर समय घर के बाहर ही बीतेगा.
कन्या
आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है.
तुला
सभी के साथ आपका मेलजोल वाला स्वभाव किसी को बहुत पसंद आ सकता है.
वृश्चिक
अपने किसी करीबी मित्र के साथ आपका मतभेद हो सकता है, जिस कारण मन उदास रहेगा.
धनु
घर में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है.
मकर
यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं, लेकिन दूर है तो आज उनके साथ लंबी बातचीत होगी.
कुंभ
अपने चाहनेवालों के साथ आपकी बोन्डिंग और मजबूत होगी.
मीन
किसी काम से बाहर जाना होगा, लेकिन रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति से बेवजह का झगड़ा हो सकता है.