Rashifal today:सिंह, वृश्चिक, धनु वाले जल्दबाजी में ना लें कोई फैसला, कन्या राशि को मिलेगा सच्चा प्यार
Oct 13, 2023, 08:21 AM IST
Rashifal today: ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है, आज 13 अक्टूबर को शुक्रवार है, शुक्रवार का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है , आइए जानते है मां लक्ष्मी की कृपा किन राशियों पर रहने वाली है मेष राशि वाहन चलाते वक्त सावधान रहें वृषभ राशि आपकी लोग तारीफ करेंगे मिथुन राशि धार्मिक कार्यों में वक्त बीतेगा कर्क राशि झूठ से नुकसान होगा सिंह राशि जो शादीशुदा है उनका दिन अच्छा रहेगा कन्या राशि मेहनत का फायदा मिलेगा तुला राशि नौकरी में अफसरों का सहयोग होगा वृश्चिक राशि दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है धनु राशि अविवाहितों की शादी हो सकती है मकर राशि दोस्तों के साथ हो सकता है मनमुटाव कुंभ राशि कोई नया काम शुरू कर सकते है मीन राशि रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में सफल रहेंगे