Aaj ka rashifal : नए साल के दूसरे दिन वृषभ और कुंभ राशि को आर्थिक लाभ , मेष और कर्क राशि की आय में बढ़ोतरी
Jan 02, 2023, 09:00 AM IST
Aaj ka rashifal : जाने कैसा रहेगा आज का दिन , क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल - मेष राशि क्रोध पर नियंत्रण रखें, क्योंकि आज रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा वृषभ राशि आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है मिथुन राशि आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा, दांपत्य जीवन में तनाव और प्यार दोनों होंगे कर्क राशि आज का दिन साधारण है , आपके महत्वपूर्ण काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं सिंह राशि आज का दिन अच्छा रहने वाला है , कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा और आपके खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे कन्या राशि आज का दिन बहुत समझदारी से चलने का है तुला राशि आज का दिन आपके चेहरे पर मुस्कान लाने वाला होगा वृश्चिक राशि कहीं से अटका हुआ पैसा वापस आ सकता है, जिससे आपको हिम्मत मिलेगी और कुछ नया काम शुरू करने की सोचेंगे धनु राशि आज का दिन मानसिक तनाव लेकर आ सकता है मकर राशि आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा , कामकाज की अधिकता सेहत को बिगड़ा सकती है कुंभ राशि आज का दिन बढ़िया रहने वाला है मीन राशि आज का दिन बढ़िया रहेगा . आपकी बुद्धिमानी काम आएगी और चुनौतियों पर जीत हासिल करेंगे