Rashifal today: मेष, सिंह समेत इन राशि वालों को धन लाभ के योग, तरक्की के खुलेंगे कई रास्ते
Sep 12, 2023, 08:14 AM IST
Rashifal today: 12 सितंबर को मंगलवार है, मंगलवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा, आइए जानते हैं किन राशियों को मिलेगा हनुमान जी का आशीर्वाद मेष राशि धन का आवक बढ़ेगा वृषभ राशि व्यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छे हैं मिथुन राशि सिरदर्द, नेत्रपीड़ा संभव है कर्क राशि स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अद्भुत है सिंह राशि कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी कन्या राशि परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी तुला राशि किसी परेशानी में पड़ सकते हैं वृश्चिक राशि स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है धनु राशि शत्रुओं पर विजय पा लेंगे मकर राशि चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है कुंभ राशि भूमि और वाहन की खरीदारी संभव है मीन राशि रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे