Aaj ka rashifal : मिथुन, सिंह राशियों में बना है धन लाभ योग , मेष और तुला राशि वाले होंगे मालामाल

Jan 16, 2023, 08:03 AM IST

Aaj ka rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल - मेष राशि दाम्पत्‍य सुख में वृद्धि. परिवार का सहयोग. धार्मिक संगीत में रुचि. शैक्ष‍िक कार्यों में सफलता वृषभ राशि जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद. माता-पिता का साथ मिलेगा. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगे. माता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं मिथुन राशि माता-पिता का सानिध्य एवं सहयोग होगा. भौतिक सुखों में वृद्धि. धार्मिक कार्य होंगे कर्क राशि आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कारोबार में कठिनाइयां. अति उत्साही होने से बचें. पारिवारिक जीवन में कलह सिंह राशि नौकरी में अफसरों से मतभेद. संतान की सेहत का ध्यान रखें. मित्रों के साथ दूरस्‍थ यात्रा पर जा सकते हैं. आत्मसंयत रहें, औऱ अपनी सेहत का ध्यान रखें. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. कन्या राशि अपने काम को लेकर आपका रुझान कम होगा और आप अपना कुछ नया शुरू करने का विचार कर सकते हैं तुला राशि मन प्रसन्न और आत्मविश्वास से भरा रहेगा. शैक्षिक कार्यों में मन लगेगा. नौकरी में तरक्की और कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा वृश्चिक राशि यदि आपके विवाह को हुए पांच साल से कम का समय हुआ हैं तो आज के दिन अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करें धनु राशि पिछले एक वर्ष में किसी मित्र के साथ कोई अनबन हुई हैं या वह आपसे नाराज़ हैं तो आज के दिन उससे बात करने का विचार मन में आ सकता है मकर राशि मानसिक रूप से कुछ तनाव होने की आशंका है। इसलिये आपका स्वभाव अपेक्षाकृत थोडा चिढ़चिढ़ा होने की संभावना हैं कुंभ राशि परिवार में यदि आपके कोई छोटे भाई-बहन हैं तो वे आपसे किसी चीज़ की अपेक्षा करेंगे मीन राशि व्यापार में कुछ घाटा हो सकता हैं लेकिन उस पर ज्यादा ध्यान ना दे क्योंकि कुछ ही दिनों में उसकी भरपाई भी हो जाएगी

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link