Aaj ka Rashifal : मिथुन, सिंह और कुंभ राशि वालों की खुशियों भरी दिवाली , मकर राशि वाले बेफिजूल खर्च से बचें
Oct 24, 2022, 08:22 AM IST
Aaj ka Rashifal : जानिए आज कैसा रहेगा 12 राशियों का राशिफल ? मेष राशि प्रेम संबंध में रह रहे लोगों के बीच दिवाली के दिन कुछ ऐसी घटनाएं घटित होगी जो वृषभ राशि इस राशि के जातक अगर विवाहित है तो थोड़ा सावधान हो जाएं. मिथुन राशि आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके और आपके व्यापार के लिए शुभ रहने वाला है कर्क राशि आज आपके व्यक्तित्व में नए आकर्षण पैदा होगा.अपने हुनर और समझदारी से आप कार्यों को बखूबी पूरा करेंगे सिंह राशि इस राशि के जातकों के घर में किसी चीज को लेकर मंत्रणा बैठ सकती है कन्या राशि सिंगल लोगों को निराशा हाथ लगेगी. यदि उनकी कही बात चल भी रही है तो वह बंद हो जाएगी तुला राशि रिश्तेदारी में आपको लेकर नकारात्मक छवि बनेगी वृश्चिक राशि इस राशि के 11 वीं या 12 वीं कक्षा के छात्र पढ़ाई को लेकर ज्यादा तनाव में रह सकते है धनु राशि शारीरिक रूप से एकदम स्वस्थ रहेंगे और नयी ऊर्जा का निर्माण होगा मकर राशि यदि आप पहले से किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो आज के दिन आप अपने पार्टनर के साथ किसी भी बहस में ना हीं उलझे