Rashifal today: कुंभ, मेष, कन्या राशि वालों को होगा अचानक धन लाभ, गजकेसरी योग से इन राशि को होगा लाभ
Oct 09, 2023, 08:36 AM IST
Rashifal today: ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है, आज 9 अक्टूबर को सोमवार है, सोमवार का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है , आइए जानते है भगवान शंकर की कृपा किन राशियों पर रहने वाली है मेष राशि धन में होगी बढ़ोतरी वृषभ राशि व्यापारिक में होगा लाभ ही लाभ मिथुन राशि सिरदर्द, नेत्रपीड़ा संभव है कर्क राशि स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अद्भुत है सिंह राशि कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी कन्या राशि परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी तुला राशि किसी परेशानी में पड़ सकते हैं वृश्चिक राशि स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है धनु राशि शत्रुओं पर विजय पा लेंगे मकर राशि चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है कुंभ राशि भूमि और वाहन की खरीदारी संभव है मीन राशि रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे