Aaj Ka Rashifal सिंह राशि वालों को आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी और इन 4 राशि वालों को मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
Sep 05, 2022, 09:19 AM IST
Aaj Ka Rashifal Leo people will get success in financial matters and these 4 zodiac signs will get the blessings of Maa Lakshmi. आज का राशिफल जानने के लिए देखें ZEE Rajashthan की website , हम आपके लिए रोज लाते हैं राशिफल इस वीडियो के जरिए आपको मिलेंगी सारी राशियों से जुड़ी हुई जानकारी जानिए 12 राशियों का राशिफल, कौनसी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन -- मेष राशि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें तथा तेज ड्राइविंग ना करें. वृषभ राशि संतान से सुख प्राप्त होगा. उनको नौकरी में भी लाभ मिलेगा. मिथुन राशि आज के दिन कुछ कामों से बचकर रहे और किसी भी जोखिम को उठाने से बचें अन्यथा आपको ही नुकसान झेलना पड़ेगा. सिंह राशि शरीर के किसी हिस्से में चोट लग सकती हैं और वहां से अत्यधिक रक्त निकल सकता हैं. शारीरिक खेल खेलते हैं तो सावधानी बरतें. कन्या राशि पड़ोस के लोगों के साथ सकारात्मक बातचीत होगी और उनके साथ मिलकर कुछ नया प्लान किया जा सकता हैं. तुला राशि नौकरी की खोज में हैं, तो आज के दिन शुभ समाचार मिलेगा. वृश्चिक राशि अपने किसी दोस्त के साथ वैचारिक मतभेद होगा फिर चाहे वो राजनीतिक तौर पर हो या धार्मिक तौर पर. धनु राशि जो बात कुछ दिनों से नहीं बन रही थी. वह आपकी बौद्धिक क्षमता के कारण बन जाएगी. मकर राशि प्रेम संबंध मधुर होंगे और प्रेमी के साथ किसी मनोरंजन वाली जगह पर घूमने का अवसर मिलेगा. कुंभ राशि अनजाना भय रहेगा तथा शत्रु हावी रहेंगे. मीन राशि आज का दिन किसी नए काम को शुरू करने का अच्छा समय नही हैं.