Aaj ka rashifal तुला, धनु और मकर राशि वाले न करें ये काम और मेष के लिए निवेश बढ़ाने के लिए अहम दिन
Sep 21, 2022, 08:10 AM IST
Aaj ka rashifal- Libra, Sagittarius and Capricorn people should not do this work and important day to increase investment for Aries आज का राशिफल जानने के लिए देखें ZEE Rajashthan की website , हम आपके लिए रोज लाते हैं राशिफल इस वीडियो के जरिए आपको मिलेंगी सारी राशियों से जुड़ी हुई जानकारी मेष राशि बातचीत में संयत रहें. घर-परिवार में धार्मिक एवं मांगलिक कार्य हो सकते हैं. वृषभ राशि मानसिक शांति बनाए रखने के प्रयास करें. मिथुन राशि मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. नौकरी में अफसरों से सद्भाव बनाकर रखें और कार्यक्षेत्र में कठिनाईयां आ सकती हैं. कर्क राशि आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और मन में शांति एवं प्रसन्नता रहेगी. सिंह राशि मन परेशान हो सकता है. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. कन्या राशि आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. नकारात्मक विचारों के प्रभाव से बचें. तुला राशि बातचीत में संयत रहें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वृश्चिक राशि मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. धनु राशि व्यर्थ के क्रोध से बचें. धार्मिक संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकती है और परिवार का साथ मिलेगा. मकर राशि मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भी बहुत रहेगा, परंतु संयत रहें. कुंभ राशि आत्मविश्वास में कमी आ सकती है और खर्चों की अधिकता रहेगी. मीन राशि मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भी बहुत रहेगा. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं.