Aaj ka rashifal : मेष राशि कारोबार में होगी वृद्धि तो इन राशियों के लिए तनावपूर्ण रहेगा मंगलवार का दिन
Apr 18, 2023, 08:12 AM IST
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , आज मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में हनुमान जी को समर्पित है... आज 18 अप्रैल के दिन मंगलवार का दिन है , आज किन राशियों पर हनुमान जी की कृपा बरस रही है , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 18 अप्रैल का राशिफल - मेष राशि कारोबार में वृद्धि और सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा. सेहत पर ध्यान रखें वृषभ राशि नौकरी में बॉस का सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि लेकिन मेहनत भी ज्यादा होगी मिथुन राशि विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है. पढ़ाई में मन लगेगा. शैक्षिक कार्य में सुख परिणाम आएंगे कर्क राशि खर्च बढ़ेंगे, लेकिन पिता का साथ मिलेगा. मां की सेहत का ध्यान रखें. आत्मविश्वास भी रहेगा