Aaj ka rashifal : सूर्य ग्रहण पर मकर राशि वालों को मानसिक बेचैनी रहेगी तो वृषभ राशि को बिजनेस में धन लाभ
Apr 20, 2023, 08:32 AM IST
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 20 अप्रैल के दिन गुरुवार का दिन है. जो विष्णु भगवान को समर्पित है.. आज किन राशियों पर विष्णु भगवान की कृपा बरस रही है , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 20 अप्रैल का राशिफल - मेष राशि आज के दिन ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी मेहनत के मुताबिक सफलता ना मिलने पर तनाव रहेगा वाहन चलाते समय सावधानी बरतें वृषभ राशि आज का दिन सामान्य गुजरने वाला है इन्हें बिजनेस में धन लाभ होगा संतान पक्ष को लेकर चिंता हो सकती है मिथुन राशि आज सुबह से ही नेगेटिविटी से भरे रहेंगे आज उनके मन में कई नकारात्मक विचार घर करेंगे पुरानी जिंदगी की बातें दुखी करने वाली हैं कर्क राशि आज अपने पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है वाद-विवाद के होने के चलते मूड खराब रहेगा वाहन चलाते समय सावधानी बरतें