Aaj ka rashifal : महाअष्टमी के दिन इन राशियों को कार्य में मिलेगी सफलता, मिलेगा भाग्य का साथ, बनेंगे बिगड़े काम
Mar 29, 2023, 08:15 AM IST
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है , यह दिन मां महागौरी को समर्पित है ऐसे में आज बुधवार के दिन गणेश भगवान की उपासना की जाती है , आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी - मेष राशि व्यवसाय से लाभ तो होगा लेकिन खर्च पहले से तैयार रहेंगे वृषभ राशि नौकरी वाले जातक आराम के मूड में रहेंगे परन्तु आकस्मिक कार्य आने से कर नही सकेंगे मिथुन राशि थोड़ी मुश्किल रहेगी फिर भी इनपर विजय पा लेंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से भी दिन संतोषजनक रहेगा कर्क राशि व्यापारी लोग अपने कार्य ठीक प्रकार से करेंगे मध्यान तक बिक्री कम रहेगी इसके बाद तेजी आने पर ही धन लाभ निश्चित