Aaj ka rashifal : फरवरी महीने के पहले दिन मकर राशि वाले होंगे मालामाल, तो कुंभ राशि का चमकेंगा भाग्य वृष, कन्या राशि वाले सावधान
Feb 01, 2023, 08:09 AM IST
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल - मेष राशि आज वाणी में मिठास रहेगी। घर परिवार के लोगों के साथ मन लगेगा और उनके साथ समय बिताएंगे वृषभ राशि आज समय निकालकर अपने पर ध्यान देंगे और अपने आप के लिए कुछ कुछ रचनात्मक करेंगे मिथुन राशि मांगलिक योग बनने से क्रोध की स्थिति छोटी-छोटी बात पर बनेगी। इसकी वजह से मन चिड़चिड़ा सा लगेगा कर्क राशि आज बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। साथ ही व्यापार में भी आज लाभ की स्थिति बन रही है सिंह राशि आज स्वास्थ्य ढीला रहेगा। आज लापरवाही नुकसान दायक साबित होगी। खानपान का ध्यान रखें कन्या राशि आज मां के साथ समय बिताएंगे। आज आंखों से संबंधित परेशानी हो सकती है तुला राशि आज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा है. लेकिन बाकी लोगों के लिए बेकार की भागदौड़ रहेगी वृश्चिक राशि आज का दिन मान सम्मान बढ़ाने वाला होगा. बोली पर नियंत्रण आपको बुरे हालातों में भी संभाल लेगा धनु राशि आज कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. फिजूलखर्च से बचें मकर राशि आज आप अपने व्यवहार से किसी का दिल जीत सकते हैं. आपका नेटवर्क बढ़ेगा. किसी अच्छे निवेश में धन लगा पाएंगे कुंभ राशि आज आप काल्पनिक दुनिया में ही दिन ज्यादा गुजारेंगे. इससे आपके काम को उचित दिशा मिल सकेगी