Aaj Ka Rashifal: कन्या और तुला समेत इन राशि के लोग रहे सावधान, वरना हो सकती है परेशानी
Feb 03, 2023, 09:15 AM IST
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल - मेष- काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. आत्मविश्वास की अति से बचें. वृष- ऑफिस में आज काम का तबाव ज्यादा होगा. मिथुन- कार्यक्षेत्र में काम का तबाव महसूस होगा.कर्क- योजनाबद्ध तरीके से किए काम का फायदा होगा. सिंह- सिंह राशि के लोगों के लिए दिन सामन्य रहेगा. कन्या- व्यापारियों लेनदेन में सावधानी बरतें. तुला- कार्यक्षेत्र में जरा से लापरवाही आपको भारी नुकसान में डाल सकती है.वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा.धनु- परिवार के किसी सदस्य के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं.मकर- आज कड़ी परीक्षा का दिन होगा. कुंभ-उच्च अधिकारियों से मुस्कुराकर मिले, मनमुटाव होने पर भी जाहिर ना करें. मीन- बिजनेस करने वालों को पार्टनरशिप में नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं.