Aaj ka Rashifal : तुला राशि पर रहेगी राहु की नजर, कन्या राशि वालों को हो सकती है धन प्राप्ति
Aug 18, 2022, 09:26 AM IST
मेष राशि- आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. वृषभ राशि नौकरी में परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. मिथुन राशि- कोई काम जो इतने दिनों से अटका हुआ पड़ा हैं उसका आज के दिन हल मिल जाएगा. कर्क राशी- नौकरी में बदलाव का मन बनेगा. सिंह राशि- किसी बात से निराश होना पड़ सकता है और आपके विरोधी आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे. देखिए आज का राशिफल कैसा रहेगा और आज किस राशि की किस्मत कैसी रहेगी, आइए जानते है सभी राशियों का राशिफल- आज का राशिफल जानने के लिए देखें ZEE Rajashthan की website ,हम आपके लिए रोज लाते हैं राशिफल इस वीडियो के जरिए आपको मिलेंगी सारी राशियों से जुड़ी हुई जानकारी