Aaj ka rashifal धनु, कुंभ राशि की चमकेगी किस्मत , मिथुन राशि वालों पर मां दुर्गा की कृपा बरसेगी
Sep 27, 2022, 09:01 AM IST
Aaj ka rashifal - आज का राशिफल जानने के लिए देखें ZEE Rajashthan की website , हम आपके लिए रोज लाते हैं राशिफल इस वीडियो के जरिए आपको मिलेंगी सारी राशियों से जुड़ी हुई जानकारी मेष राशि आज के दिन धन संबंधी कोई भी निर्णय टाल दें. कहीं भी निवेश करने से बचें वृषभ राशि परिवार के प्रति प्रेम में वृद्धि देखने को मिलेगी और माता-पिता से विशेष स्नेह होगा मिथुन राशि आज के दिन आपका पढ़ाई से ध्यान भटक सकता हैं कर्क राशि स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन ढीला रहने की संभावना हैं सिंह राशि किसी भी चीज़ को बेहतर तरीके से समझने और करने की शक्ति जागृत होगी कन्या राशि यदि आप प्रेम संबंध में हैं, तो आज के दिन आपको सलाह दी जाती हैं तुला राशि आज के दिन आपके अनुभव बहुत काम आएंगे वृश्चिक राशि सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम मिलने के संकेत है धनु राशि जिन्हें दिल से संबंधित कोई बीमारी हैं, उन्हें आज के दिन अपना विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है मकर राशि आपका पार्टनर आपकी किसी बात से बहुत गुस्सा हो सकता है कुंभ राशि भूतकाल में लिए गए निर्णय आज अपना प्रभाव दिखाएंगे मीन राशि आज का दिन नौकरी करने वालों के लिए शुभ रहेगा