Aaj Ka Rashifal धनु राशि वालों को प्रमोशन मिलने के योग लेकिन वृष और कन्या राशि वाले रहें सावधान
Aug 06, 2022, 09:28 AM IST
Aaj Ka Rashifal Sagittarius people are likely to get promotion but Taurus and Virgo people should be careful Aaj Ka Rashifal धनु राशि वालों को प्रमोशन मिलने के योग लेकिन वृष और कन्या राशि वाले रहें सावधान आज का राशिफल कैसा रहेगा और आज किस राशि की किस्मत कैसी रहेगी, आइए जानते है सभी राशियों का राशिफल मेष राशि घर में कलेश हो सकता है. वृषभ राशि नयी जॉब के ऑफर आ सकते हैं मिथुन राशि प्रेम संबंध में हैं तो आपकी अपने पार्टनर के साथ भेंट संभव हैं. कर्क राशि आज के दिन धन योग है. कही से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है सिंह राशि पैसा कहीं निवेश किया हुआ हैं, तो उसमें कुछ नुकसान होगा कन्या राशि किसी के प्रति मन में प्रेम हैं, तो आज दूसरी ओर तुला राशि धन लाभ होगा लेकिन उसके मुकाबले खर्चे अत्यधिक बढ़ जाएंगे वृश्चिक राशि घर में मेहमान आ सकते है. शाम के समय कही बाहर जाने का प्लान बन सकता है धनु राशि सिर दर्द की शिकायत रहेगी मकर राशि पैसा किसी को दिया हुआ हैं तो वह अटक सकता है कुंभ राशि घर में किसी सदस्य के विवाह की बात चल रही हैं मीन राशि विद्यार्थियों को आज अपनी पढ़ाई के अलावा कुछ नया करने का विचार मन में आएगा