Aaj ka rashifal : मेष और मिथुन वाले धन के मामले में दें ध्यान , कर्क राशि के काम में आ सकती है बाधा
Apr 12, 2023, 08:11 AM IST
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , आज बुधवार का दिन हिंदू धर्म में गणेश जी को समर्पित है... आज 12 अप्रैल के दिन बुधवार का दिन है. जो श्रीगणेश को समर्पित माना जाता है. आज किन राशियों पर गणेश जी की कृपा बरस रही है , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 12 अप्रैल का राशिफल - मेष राशि गुस्से पर काबू करें वरना परेशानी हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें . आज मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं वृषभ राशि सेहत ठीक नहीं होने से काम में मन नहीं लगेगा. थोड़ी निराशा हो सकती है. मानसिक तनाव रहेगा. मिथुन राशि आज का दिन सकारात्मक रहेगा. धन लाभ होगा लेकिन घर-परिवार में संपत्ति या धन को लेकर विवाद हो सकता है कर्क राशि काम का बोझ ज्यादा होगा जो मानसिक तनाव देगा. कुछ लोगों से मुलाकात होगी जो शुभ रहेगी