Aaj ka rashifal : सूर्य देव की कृपा से वृषभ, कर्क समेत इन राशि वालों को नौकरी और व्यापार में होगा फायदा
Apr 17, 2023, 08:17 AM IST
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , ... आज 17 अप्रैल को सोमवार का दिन है. जो भोलेनाथ को समर्पित माना जाता है. प्रदोष व्रत होने से आज के दिन का महत्व और बढ़ जाता है. आज किन राशियों पर भगवान शिव की कृपा बरस रही है , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 17 अप्रैल का राशिफल - मेष राशि दिन आपका व्यर्थ के कामों में खर्च होगा. बनते हुए कामों में रूकावट आएगी. मन परेशान रहेगा. वृषभ राशि आपका दिन सामान्य दिनो से अच्छा रहेगा. नए मौके मिलेगे. यात्रा में सावधानी जरूरी है मिथुन राशि दिन आपका शानदार रहेगा. व्यापार में लाभ के योग है. रूका धन वापस मिलेगा. कर्क राशि आपका कोई पुराना रुका हुआ कार्य पूरा होगा. लाभ के नए अवसर मिलेंगे.