Aaj ka rashifal मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत साथ हि देखें हरतालिका तीज पर कैसा बीतेगा आपका दिन
Aug 30, 2022, 08:53 AM IST
Aaj ka rashifal The financial condition of the people of Capricorn will be strong together, see how your day will be on Hartalika Teej आज का राशिफल जानने के लिए देखें ZEE Rajashthan की website ,हम आपके लिए रोज लाते हैं राशिफल इस वीडियो के जरिए आपको मिलेंगी सारी राशियों से जुड़ी हुई जानकारी जानिए 12 राशियों का राशिफल, कौनसी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन -- मेष राशि घर में पैसे रखें हैं, तो उस पर ध्यान रखें, क्योंकि उसमें गड़बड़ी होने के संकेत है. वृषभ राशि व्यापार में नए ग्राहक बनेंगे, जिनसे आगे चलकर बहुत लाभ मिलेगा. मिथुन राशि आज का दिन काम का बोझ ज्यादा होगा, तो वही घर से भी बहुत काम मिलेगा. कर्क राशि परिवार में किसी सदस्य को गंभीर बीमारी है, तो आज उनकी तबियत बिगड़ सकती है. सिंह राशि यदि कुछ दिनों से वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल चल रही है,तो वह आज के दिन शांत हो जाएगी. कन्या राशि कार या बाइक में खराबी आ सकती है, जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे. तुला राशि स्टार्टअप में पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है, तो वहां से अच्छा लाभ मिलेगा और आप उसको लेकर आशावादी रहेंगे. वृश्चिक राशि समाज में छवि सुधरेगी और सभी के मन में आपके प्रति मान-सम्मान बढ़ेगा. धनु राशि सुबह से शाम तक व्यस्त रहेंगे, लेकिन शाम में किसी के लिए समय निकालना पड़ेगा. मकर राशि जॉब से संबंधित किसी कार्य के लिए विदेश जाने के संयोग बन सकते है. कुंभ राशि कला, संगीत, मीडिया के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को आज के दिन किसी का सहयोग मिलेगा. मीन राशि घर में शादी को लेकर बात छिड़ सकती है. आपके विवाह के लिए रिश्ते भी आ सकते है.