Aaj ka Rashifal : कन्या, तुला राशि वालों का चमकेगा भाग्य , मीन राशि वाले आज किसी नए बिजनेस की शुरुआत करेंगे
Nov 06, 2022, 08:28 AM IST
Aaj ka Rashifal : जानिए आज कैसा रहेगा 12 राशियों का राशिफल ? मेष राशि नकारात्मक विचारों से बचें. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं वृषभ राशि बातचीत में संयत रहें. लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान मिलेगा मिथुन राशि मन परेशान हो सकता है. व्यर्थ के झगड़े एवं क्रोध पर नियंत्रण रखें कर्क राशि आत्मविश्वास तो बहुत रहेगा, लेकिन मन परेशान हो सकता है सिंह राशि शैक्षिक कार्यों के लिए विदेश जाने के योग बन रहे हैं. भागदौड़ अधिक रहेगी कन्या राशि मन प्रसन्न रहेगा और आत्मविश्वास में कमी आएगी. शैक्षिक कार्यों में सफलता संदिग्ध है तुला राशि आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, लेकिन मन अशांत हो सकता है वृश्चिक राशि मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. कारोबार पर ध्यान दें धनु राशि व्यर्थ के क्रोध करने से बचें. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं मकर राशि आलस्य की अधिकता रहेगी. परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पिता का साथ रहेगा कुंभ राशि व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा मीन राशि मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा, लेकिन संयत रहें और क्रोध से बचें