Aaj ka rashifal आज मेष और मिथुन राशि वालों को तरक्की मिलने के योग हैं और मीन राशि वालों को महाअष्टमी के दिन मिलेगी सुख-समृद्धि
Oct 03, 2022, 08:44 AM IST
Aaj ka rashifal: आज का राशिफल जानने के लिए देखें ZEE Rajashthan की website , हम आपके लिए रोज लाते हैं राशिफल इस वीडियो के जरिए आपको मिलेंगी सारी राशियों से जुड़ी हुई जानकारी मेष राशि पेट से संबंधित कोई समस्या परेशान जरूर करेगी, लेकिन यदि आप अपने आहार पर ध्यान रखेंगे तो स्वस्थ रहेंगे वृषभ राशि यदि आप प्रतिदिन बाहर जाते है और खुद ड्राइविंग करते है तो कृपया आज के दिन खुद ड्राइविंग करने से बचें कर्क राशि अहंकार को अपने ऊपर हावी ना होने दें सिंह राशि यदि आपने कही से लोन लिया हुआ है, तो वहां से समस्या उत्पन्न होगी कन्या राशि गले से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है तुला राशि मानसिक रूप से एक दम स्वस्थ रहेंगे और पहले से ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे वृश्चिक राशि यदि आप स्कूल या कॉलेज में है तो आज के दिन मन पढ़ाई में कम और अन्य कामों में ज्यादा लगेगा धनु राशि यदि आपने कहीं पैसा निवेश कर रखा है तो उस ओर नज़र बनाए रखे मकर राशि घर में किसी सदस्य के विवाह की बात चल सकती है और कही से उनके लिए एक अच्छा रिश्ता भी आएगा कुंभ राशि यदि विवाह हो चुका है, तो रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट जरुर आएगी मीन राशि कही रिश्ते की बात चल रही है तो संभल कर रहें