Aaj Ka Rashifal : सूर्यदेव की कृपा से मिथुन, वृश्चिक वालों की चांदी जैसी चमकेगी किस्मत , वृष, कर्क वाले रहें सावधान
Jan 29, 2023, 08:09 AM IST
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल - मेष राशि मन खुश रहेगा. परिवार में खुशखबरी आएगी. मां की सेहत पर ध्यान दें वृषभ राशि किसी कार्य में जोखिम ना लें. कानूनी कार्य में दोस्त और अफसरों का सहयोग मिलेगा मिथुन राशि दफ्तर में मान बढ़ेगा. प्रेम संबंध मधुर होंगे. झगड़े-विवाद से बचें कर्क राशि परिवार और राजनीतिक कार्य में लाभ मिलेगा. नेतृत्व क्षमता से नाम कमाएंगे सिंह राशि बिजनेस में दोस्त का सहयोग मिलेगा. किसी पर विश्वास ना करें. मन आध्यात्मिक रहेगा कन्या राशि मन प्रसन्न होगा. शेयर बाजार में धन निवेश से बचें. जीवनसाथी के साथ कोई नया प्रोजेक्ट शुरु कर सकते हैं तुला राशि रिवार को गुड न्यूज मिल सकती है. घर पर रिश्तेदार का आगमन हो सकता है वृश्चिक राशि प्रमोशन के चांस बन रहे हैं. दोस्त के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. समाजसेवा में रूची होगी धनु राशि दोस्त के साथ नया काम शुरु कर सकते हो. दफ्तर में सीनियर की मदद मिलेगी मकर राशि आज सावधान रहें. आर्थिक मुनाफा होगा. पुराने दोस्त मिलेंगे. परिवार में बड़ों का सहयोग कुंभ राशि आर्थिक काम को लेकर मन परेशान रहेगा. धार्मिक कार्यों का हिस्सा बनेगे मीन राशि ऑफिस में बॉस के साथ टेंशन रहेगी. सेहत में सुधार होगा. परिवार में विवाद भी हो सकता है.