अलवर जिला पुलिस की अभिनव सुरक्षा सखी योजना राज्य में लागू की गई है
Mar 13, 2022, 18:40 PM IST
अलवर जिला पुलिस द्वारा जिले में सुरक्षा सखी योजना की शुरुआत की इसका उद्देश्य महिलाओ और बाल अपराधों पर अंकुश लगाना और आमजन और पुलिस के बीच एक सेतु का काम करना, अब इस योजना की चारों तरफ तारीफ होने लगी है,