Mount Abu में औसत से ज्यादा बारिश, ये नजारा देख...
Aug 23, 2022, 22:50 PM IST
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) समेत समूचे सिरोही (Sirohi) जिले में फिर बारिश का दौर एक बार शुरू हो गया है. माउंट आबू, आबूरोड व पिंडवाड़ा सहित अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी है. आबूरोड के समीप मोरथला-तरतोली सड़क मार्ग पर एक पुलिया भी इस तेज बारिश के पानी से धराशाही हो गया है. जिले के माउंट आबू, आबूरोड, पिंडवाड़ा व शिवगंज में औसत से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.