Jaipur News : जयपुर ग्रेटर नगर निगम में हुई ACB की कार्रवाई, ARI घूस लेते हुए गिरफ्तार
May 11, 2023, 20:56 PM IST
Jaipur News : जयपुर ग्रेटर नगर निगम में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान ARI घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर आरोपी दीपचंद सैनी राजस्व शाखा में कार्यरत था. होर्डिंग्स नही हटाने की एवज में 25 हज़ार की रिश्वत मांगी थी. इस दौरान एसीबी ने 25 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप कर लिया है. आरोपी मासिक बंधी के तौर पर 25 हज़ार ले रहा था.