1000 करोड़ के प्रोजेक्ट, 37 तोला सोना, 1.5किलो चांदी... UIT के XEN कमल मीणा के पास `कुबेर का खजाना`
Nov 30, 2023, 12:21 PM IST
Rajasthan News: नगर विकास न्यास कोटा यानी UIT के XEN कमल मीणा मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. विश्व स्तरीय चंबल रिवर फ्रंट सहित 1000 करोड़ के प्रोजेक्ट थे. XEN मीणा के पास 83 कमरों का करोड़ों रुपए का बना रखा था. कमल मीना नया प्रोजेक्ट शुरू होते ही चार्ज ले लेता था. कौन था जो कमल मीणा को दिलवाता था मलाईदार पोस्टिंग? ACB कर रही जांच, कृषि विपरण बोर्ड में कमल की मूल पोस्टिंग थी. 13 साल से UIT में डेपुटेशन पर चल रहा था. ACB कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी. कुछ और नाम सामने आ सकते हैं.