चूरू में एसीबी टीम ने जाल बिछाकर आरोपी हैड कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ा
Aug 23, 2022, 12:43 PM IST
हैड कांस्टेबल ने पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और चालान पेश करने की एवज में परिवादी से 15 हजार रूपये की मांग की थी, जिसकी परिवादी ने एसीबी को शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद उसका सत्यापन करवाया गया, तो शिकायत सही पाई गई। मंगलवार को एसीबी टीम ने जाल बिछाकर आरोपी हैड कांस्टेबल को रंगे हाथों बिरमसर चौकी के पास एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।