झालावाड़ में ACB ने रोजगार सहायक अंकित कुमार को किया ट्रैप
Nov 21, 2022, 20:42 PM IST
झालावाड़ में एसीबी (ACB Traps) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने रोजगार सहायक अंतिम कुमार (Employment Assistant Ankit Kumar) को ट्रैप किया है. एसीबी (ACB) ने 10 हज़ार की रिश्वत लेते दबोचा है. 30 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी. एसीबी एएसपी भवानी शंकर मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)