Accident video: कार ने मारी टक्कर, स्कूटी के साथ हवा में महिला, सीधे मैन होल में गिरी
Aug 08, 2023, 20:49 PM IST
Viral accident video: इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार चालक ने दाईं ओर से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी. वायरल वीडियो में स्कूटी सवार महिला सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान साइड से आ रही एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, देंखे वायरल वीडियो