Accident Video : स्पीडब्रेकर पर उछली बस , टूटा शीशा बस से सड़क पर गिरे दो लड़के
Apr 21, 2023, 12:25 PM IST
Accident Video : सरकारी दफ्तर में कोई काम पड़ जाए तो हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि उस छोटे से काम को करवाने में हमारा कितना वक्त जाएगा , सरकारी दफ्तरों का खस्ता हाल जग जाहिर है ऐसे ही सरकारी वाहनों की खस्ता हालत भी किसी से छिपी नहीं , हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि सरकारी बस की हालत इतनी खराब है कि स्पीडब्रेकर पर बस के उछलते ही उसका पिछला शीशा टूट जाता है , जिसके बाद बस के पीछे हिस्से में बैठे दो युवक भी बस के शीशे के साथ बीच सड़क पर गिर जाते हैं , आप भी देंखे वीडियो