Rajasthan News : पाली के किसानों के लिए मुसीबत बनी तेजाबी पानी
Nov 01, 2022, 22:42 PM IST
Rajasthan News : प्रदूषण को लेकर पाली पिछले 50 साल से दंश झेल रहा है. आम आदमी के साथ सबसे ज्यादा अगर कोई प्रदूषण को लेकर तबाह और बर्बाद हुआ है तो वो हैं यहां के किसान. फैक्ट्रियों से निकलने वाला तेजाबी पानी सीधा बांडी नदी में जाने से पूरी नदी तेजाबी हो गई है. देखिए वीडियो-