आपकी गुझिया में गड़बड़ !
Mar 18, 2019, 22:06 PM IST
होली से पहले आपके ज़ायके में ज़हर भरने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं.. प्रदेश में मिलावटखोर मावे के नाम पर आपके घर में ज़हर सप्लाई करने पर आमादा हैं.. खाद्य और चिकित्सा विभाग की टीम ने प्रदेश में दर्जन भर से ज्यादा अवैध मावा फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया है और बड़ी मात्रा में ऐसा मावा बरामद किया है जिसे खाना.. खुद को मौत के मुंह में धकेलने से कम नहीं है.. देखिये चौमूं से प्रदीप सोनी की रिपोर्ट..