Jaipur News : अब तो हद हो गई ! काले नमक में भी होने लगी मिलावटखोरी
Dec 10, 2022, 23:18 PM IST
Jaipur News : चिकित्सा एंड स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजधानी जयपुर के सीकर रोड पर कुकरखेड़ा मंडी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल मिलावटखोरों ने काला नमक में भी मिलावट की. कुकरखेड़ा मंडी में आयुष इंडस्ट्रीज में काले नमक में मिलावट की सूचना मिली थी. खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. देखिए वीडियो-