5 साल बाद आया बनास नदी में पानी, ढोल नगाड़े के साथ बनास पहुचें ग्रामीण
Aug 25, 2022, 18:08 PM IST
मेवाड़ की गंगाके नाम से जाने जानी वाली बनास नदी में बरसों बाद पानी आने से हमीरगढ़ मंगरोप क्षेत्र के गांवों में हर्ष का माहौल है. राजसमन्द जिले में हो रही तेज बारिश के बाद मातृकुंडीया बांध से बनास नदी में छोड़ा गया पानी आज सुबह जिले की हमीरगढ़ तहसील के जवासिया गांव में प्रवेश कर गया. कान्या खेड़ी के ग्रामीणों ने डीजे की धुन पर थिरके हुए बनास नदी पहुंचे जहां ढोल नगाड़े के साथ पानी का स्वागत किया. इस वीडियो के माध्यम से देखिए कैसे खुशी मनाई ग्रामीणो ने...