50 साल बाद ऊंटगाड़ी पर निकली बारात, घर से बाहर निकल निकल कर देखने लगे लोग
Nov 26, 2022, 16:45 PM IST
झुंझुनूं के भगेरा गांव में एक बारात लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई. बारात 11 ऊंटों पर निकाली गई थी. भगेरा से बारात घंटेभर में 5 किलोमीटर दूरी तय कर बुगाला पहुंची. इस अनूठी बारात को देखने हर कोई घर से बाहर निकल आया. भगेरा गांव में ऊंटगाड़ियों पर बारात करीब 50 साल बाद ही देखने को मिली है. बुगाला गांव की सीमा पर बारातियों का स्वागत किया गया. देखिए वीडियो- (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)