surya mission: अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, चंद्रयान के बाद सूर्ययान बढ़ाएगा हिंदुस्तान की शान
Aug 31, 2023, 11:57 AM IST
surya mission: चंद्रयान के बाद अब ISRO सूर्ययान को लॉन्च करने के तैयारी में है. ISRO 2 सितंबर को सूर्यमिशन लॉन्च करेगा. इस सूर्ययान को aditya L-1 नाम दिया गया है. aditya L-1 के लॉन्चिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है. रिसर्च मिशन में aditya L-1 सूर्य के तापमान और उससे जुड़े तमाम जानकारी जुटाएगा. aditya L-1 के कामयाबी को लेकर ISRO को पूरी उम्मीद है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-