Shilpa Shetty: राजस्थान आकर शिल्पा शेट्टी ने चलाई चक्की, साथ ही गिनवा दिए कई सारे फायदे!
Feb 05, 2024, 20:48 PM IST
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ट्विट करते हुए ने लिखा- अपनी हाल की राजस्थान यात्रा के दौरान, जब मैंने एक चक्की देखी, तो मुझे पता था कि मुझे यह करना होगा. और, हे भगवान! क्या कसरत है! इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि चक्की चालासन भुजाओं को मजबूत करता है, पाचन में सुधार करता है और पीठ और हैमस्ट्रिंग की मांसपेशियों के लचीलेपन को बढ़ाता है. आखिर में उन्होंने लिखा- क्या आपने पहले कभी चक्की पर काम किया है?