कोरोना के बाद मंकीपॉक्स की दस्तक, सरकार ने सदन में बताई खतरनाक सच्चाई

Aug 03, 2022, 15:01 PM IST

After Corona, the knock of monkeypox, the government told the dangerous truth in the house देश अभी कोरोना की मार से उभरा भी नहीं है कि एक और खतरनाक बिमारी ने दस्तक दे दी. जी हां इस बिमारी का नाम है, मंकी पॉक्स,, राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मरीज़ मिलने के साथ ही देश में मंकीपॉक्स के कुल 8 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. हालांकी राजस्था के लिए राहत की बात ये है कि राजस्थान में मिले मंकीपॉक्स के दोनों संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों संदिग्धों को सोमवार को जयपुर के आरयूएचएस में बने मंकीपॉक्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link