Tina Dabi से तलाक लगाने के बाद IAS अतहर आमिर इससे शादी करने जा रहे हैं
Jul 03, 2022, 15:50 PM IST
UPSC टॉपर और IAS अफसर टीना डाबी की शादी हो चुकी है. शादी की तस्वीरें भी सामने आई. और अब टीना डाबी के पहले पति और IAS अतहर आमिर खान की शादियों की चर्चा है. अतहर आमिर खान एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वह डॉ. मेहरीन काज़ी से शादी करने वाले है. बता दें कि साल 2015 में अतहर आमिर खान ने यूपीएससी एग्जाम में दूसरा रैंक हासिल किया था. जबकि पहला रैंक टीना डाबी को मिला,, ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हो गया. और शादी कर ली, साल 2020 में दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. जिसे साल 2021 के अगस्त महीने में मंजूरी मिल गई थी. अब अतहर डॉ. मेहरीन काज़ी से शादी करने जा रहे हैं. हालांकि शादी किस तारीख को होगी, ये नहीं बता गया. लेकिन kkstudioz की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अतहर औऱ डॉ. मेहरीन काज़ी एक दूसरे का हाथ थामे चल रहे हैं.