Viral Video : जयमाल के बाद दूल्हे को पेड़ से बांधा , दुल्हन लाने का था ख्वाब पहुंच गया थाने !
Jun 15, 2023, 18:53 PM IST
Viral Video : प्रतापगढ़ में दूल्हे को पेड़ में रस्सी से बांध दिया. दूल्हे और उसके साथियों पर नशे में टल्ली होने का आरोप लगाया गया. बारात आने के बाद रात में बात बिगड़ी तो शादी से हुआ इंकार. कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे को पेड़ से बांधा. थाने पहुंचा मामला. बता दें कि कल जौनपुर के सुजानगंज से बारात आई थी. दूल्हे का पेड़ से बांधते वीडियो वायरल हो रहा है. मांधाता कोतवाली इलाके के हरखपुर गांव का है मामला.