REET 2022 लेवल-2 रिजल्ट में धांधली के बाद परीक्षार्थी ने रिजल्ट को दी हाईकोर्ट में चुनौती
Tue, 11 Oct 2022-4:49 pm,
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2022 के लेवल-2 रिजल्ट को राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को चुनौती दी गई है. 82.50 नंबर हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को REET सर्टिफिकेट देने के मामले को लेकर कालू अहीर ने यह याचिका लगाई है. कालू अहीर के कुल 81.72 आए थे. कालू ने याचिका में कहा है- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर गलत आंसर की जारी की है. सही उत्तर को गलत ठहरा दिया गया है. नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस की गलत प्रक्रिया अपनाई गई है.