Bharatpur News : जीतू गुर्जर की धमकी, कहा - चौथ नहीं मिली तो मचेगा भौकाल!
Sep 24, 2022, 23:24 PM IST
Bharapur News : भरतपुर के नगर थाना इलाके में 13 दिन में पेट्रोल पम्प पर हुई 3 लूट की घटनाओं के बाद अब वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश ने सोशल मीडिया के जरिए पैट्रोल पम्प कारोबारियों को खुली धमकी दी है. जो कि अब वायरल हो रही है बदमाश खुद को जीतू गुर्जर पेंड़का बताते हुए हर महीने पैट्रोल पम्प व्यवसाइयों से 20 हजार रुपये हर माह चौथ वसूली (प्रोटेक्शन मनी ) मांगी है. देखिए धमकी भरा ये वीडियो-