Malnutrition कुपोषण से मौत के बाद प्रशासन में मचा हडकंप बारां की ख़बरें
Mon, 11 Jul 2022-3:24 pm,
बारां जिले के हाल में ही कुपोषण के बाद बीमार बच्ची की मौत से हड़कंप मचा हुआ है , कुपोषण से मौत की खबरें आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा मृतक 3 वर्षीय बच्ची की मां और उसकी बड़ी बहन को उपचार के लिए बारां जिला अस्पताल लाया गया है , जहां दोनों का इलाज जारी है ।
वही मामले में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज शाहाबाद के पूर्व विधायक ललित मीणा ने भी जिला अस्पताल पहुंच कुपोषित बच्ची के परिवार से मुलाकात की , इस दौरान उन्होंने मौजूदा राज्य सरकार पर योजनाओं को बंद करने और कुपोषित बच्चों तक राशन नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया।
हाल ही में देवरी कस्बे में 3 वर्षीय बालिका बिंदिया के कुपोषण के बाद बीमारी और कमजोरी के चलते मौत हुई थी , मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप बचा हुआ है । मृतका की माँ और उसकी बड़ी बहन भी बीमारी से ग्रसित है । मृतका की 5 वर्षीय बहन 5 साल की है लेकिन उसका वजन महज एक 11 किलो है । ऐसे में वह भी कुपोषण की श्रेणी में है । आज किशनगंज शाहाबाद आदिवासी क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे ललित मीणा ने भी अस्पताल पहुंच कुपोषित बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की