SawaiMadhopur में दो साल बाद तीज की रौनक, सजाया गया जागेश्वर मंदिर
Jul 31, 2022, 20:09 PM IST
दो साल से कोरोना के दौर में त्यौहारों की रौनक खत्म हो गई थी लेकिन आज श्रावणी तीज की रौनक शहर-शहर देखने को मिली. सवाई माधोपुर के बौंली में नव विवाहिताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. झुरझरी बाग,जागेश्वर मंदिर, मुनीम धर्मशाला सहित विभिन्न स्थानों पर मासिक पूजा का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय तीज पर्व को लेकर युवतियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जागेश्वर मंदिर पर भगवान भोलेनाथ की दिव्य कैलाश पर्वत झांकी सजाई गई.