Agneepath Scheme अग्निपथ पर सेना का बड़ा बयान नहीं वापस ली जाएगी योजना
Jun 19, 2022, 21:14 PM IST
सेना ने कहा कि, सशस्त्र बलों की बढ़ती उम्र चिंताजनक है, यहां तक कि कारगिल समीक्षा समिति ने भी इस बारे में बात की थी. अग्निवीरों की सेवा शर्तें नियमित सैनिकों के जैसी ही होंगी. सेना के बयान के मुताबिक वायुसेना 24 जून को अग्निपथ योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी, ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया 24 जुलाई को प्रारंभ होगी.