Agneepath scheme सेना का बड़ा फैसला , योजना में शामिल होगी ये शर्तें
Jun 20, 2022, 14:21 PM IST
अग्निपथ योजना के चलते पूरे देश में बवाल मचा हुआ है , देश के युवा सड़को पर उतर योजना का विरोध कर रहे हैं , देश में हो रहे दंगे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , योजना के विरोध ने युवाओं का गुस्सा बेकाबु हो रहा है तो वहीं अग्निवीर योजना ये जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है .अगर आप अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुए हैं तो ये जानकारी आपके लिए है अग्निपथ योजना के विरोध में जारी उग्र प्रदर्शनों के बीच सेना ने बड़ा फैसला लेते हुए साफ कर दिया है की उसे सेना में दंगाईयों और उग्रवादियों की जरूरत नहीं है , उसने ये साफ कर दिया है की ऐसे अभ्यार्थियों की भर्ती नहीं होगी जिन्होंने प्रदर्शन में भाग लिया है या जिनपर किसी भी तरह का केस दर्ज हो ..आपकों बता दें रविवार को 'अग्निपथ' योजना को लेकर तीनों सेनाओं की ओर से जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई.जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने स्कीम के संदर्भ में कई बातें भी कहीं.उन्होंने बताया कि भर्ती में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी को एक एफिडेविट देना होगा.इसमें उन्हें घोषणा करनी होगी कि उन्होंने किसी प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया.साथ ही उन पर कोई केस दर्ज नहीं है.. इसे लेकर भर्ती प्रक्रिया में कड़े प्रावधान कर दिए गए हैं.अभ्यर्थी को एनरोलमेंट फॉर्म में ही इसकी जानकारी देनी होगी.आपकों बता दें अग्निपथ स्कीम के विरोध में आज सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है.तो हो रहे भारत बंद को लेकर पूरा देश हाई अलर्ट पर है लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी भी उपद्रव को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए जा सकें