Agneepath scheme अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए युवाओं ने चारों तरफ की आगजनी
Jun 17, 2022, 20:16 PM IST
बिहार में सशस्त्र बलों (armed forces )में कम समय के लिए कर्मियों को शामिल करने की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme)के विरोध में सारण जिले के छपरा (Chhapra in Saran district)में एक यात्री ट्रेन (passenger train) में आग (fire) लगा दी गई..प्रदर्शनकारियों (Protestors) ने टायर (tyres )भी जलाए और एक बस में तोड़फोड़ (vandalised a bus) की।