Agneepath scheme अग्नीपथ योजना का क्या है पूरा सार
Jun 16, 2022, 13:49 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा ऐलान , अब शुरू होंगे भर्ती के नए नियम.भारतीय सेना में भर्ती के लिए नए नियम लागू हो गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलावार को अग्निपथ से पर्दा हटाया है..केंद्र सरकार ने कल से 'अग्निपथ भर्ती योजना' शुरू कर दी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई योजना लॉन्च करते हुए कहा कि इससे युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा.केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि यह योजना रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है. योजना के तहत सशस्त्र बलों का युवा प्रोफाइल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है. यह उन्हें नई तकनीकों के लिए प्रशिक्षित करने और उनके स्वास्थ्य के स्तर में सुधार करने में मदद करेगा.