Agneepath Scheme 4 साल बाद अग्नि वीरों का क्या होगा जानिए Army officer ने क्या बोला
Sat, 18 Jun 2022-9:09 pm,
अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है, बिहार के 19 जिलों सहित देश के 7 राज्यों में नौजवान सड़कों पर पर उतर आया है. राजस्थान में भी प्रदर्शन हो रहा है.. प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, अजमेर अलवर सहित छह जिलों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. बहरोड़ में आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम तक कर दिया. विरोध प्रदर्शन की वजह से पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है.. विरोध की खबरों के बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार देर रात अग्निपथ स्कीम की एज लिमिट पहले साल के लिए 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है.. इसके बावजूद प्रदर्शन रुक नहीं रहा.. ऐसे में युवाओं का संदेह दूर करने के लिए आर्मी आफिसर भी आगे आए हैं..पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक ट्विट के जरिये कहा-जो लोग कह रहे हैं कि 4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे, वो इसे ध्यान से देख लें.